टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का आतंक

चम्पावत(आरएनएस)। मां पूर्णागिरि धाम मार्ग पर हाथियों का उत्पात लगातार बना हुआ है। हाथी ने बूम पार्किंग स्थल के समीप एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। इन दिनों पूर्णागिरि मेला चल रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग पर पैदल एवं दो पहिए वाहन से आवाजाही कर रहे हैं। सोमवार रात हाथी ने हमला कर बूम के निकट एक कच्ची दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे दुकान स्वामी जगत सिंह महर को 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अलावा ग्रामीण श्याम सिंह महर की पानी की टंकी भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दी। पूर्णागिरि मार्ग पर हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों और पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के खतरे से निजात दिलाने और गश्त बढ़ाने मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version