टौंस नदी में रेत बजरी चुगाने की प्रमुख वन संरक्षक से मांगी अनुमति

विकासनगर(आरएनएस)।  चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवघार रेंज टौंस नदी से रेत बजरी चुगान के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रमुख वन संरक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया। पीसीसीएफ को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि पूरे त्यूणी तहसील क्षेत्र में खत वन ओर सिविल सोयम वन में कहीं रेत बजरी नहीं है। प्रमुख वन संरक्षको भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को विकास कार्य ओर अपने निजी मकानों के निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है, जबकि आसपास कहीं कोई रेत बजरी नहीं मिलती। मजबूरी में लोगों को हिमाचल प्रदेश के सनैल या नेरवा से क्रेशर महंगी रेत बजरी खरीदनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण रमेश चौहान, लायक राम शर्मा, हरजीत सिंह, खजान सिंह, विजयपाल सिंह, मातबर सिंह राणा बताते हैं कि वन विभाग हमारे हक हुक खत्म कर रहा है जबकि जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों को आरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर, रेत, बजरी चुगान की छूट है। ग्रामीणों ने पीसीसीएफ को लिखा है कि हनोल से लेकर अटाल तक टौंस नदी में वन विभाग को स्थानीय लोगों के लिए लौट आरक्षित करें, ‌जिससे यहां के लोगों को हिमाचल नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने ‌वन विभाग से अपने हक हकूक में छेड़छाड़ नहीं करने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन प्रेषित करने वाले में जयेंद्र सिंह, विरेन्द्र शर्मा, रमेश चौहान, लायक राम, रामलाल सेमवाल, लेखराज शर्मा, रतन सिंह, श्याम सिंह, खजान सिंह, रणजीत, कमल सिंह, बतन सिंह, मगत राम, भोपाल सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version