विकसित यात्रा के दौरान कैंट विधानसभा में लगाया शिविर

देहरादून(आरएनएस)  भारत विकसित यात्रा की टीम बुधवार को कैंट विधानसभा के श्री गणेश उत्सव मैदान पटेलनगर पहुंची। इस दौरान आयोजित शिविर में अलग अलग सरकारी योजनाओं के काउन्टरों पर अनेक लोगों ने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, सभी प्रकार के लोन, सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के फार्म भरे। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई। मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर ने महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। इस अवसर पर कैंट विधायक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत, उज्जवला, लखपति दीदी, मुद्रा लोन, आवास योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट,जैसी बहुत महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल उतारा गया है। जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। बस हमें ध्यान रखना होगा कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से अछूता ना रहे। हम सभी को सारी योजनाएं जनता व जरूरतमंद लोगों तक पंहुचानी होगी। इसी के साथ उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, कार्यक्रम जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, महामन्त्री विजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकास बेनीवाल, अर्चना आनंद, निवर्तमान पार्षद अनिता सिंह, मीनाक्षी मौर्य, समिधा गुरुंग, बबलू बंसल, गोविंद मोहन, अर्चना आनंद, मीनाक्षी मोर्चा, मनोज ठाकुर, नीलू साहनी, प्रदीप दुग्गल, राकेश आर्य, हरीश आनंद, हितेश सिंह, रीता विशाल, मनोज शर्मा, जगमोहन, मनीष भाटिया, विनोद तोमर, सुदर्शना बिष्ट, मुक्ता वर्मा, सुमन सिंह, अजय सिंह, धीरज ग्रोवर आदि लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version