मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप लगाया

कोटद्वार(आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पहल व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पार्टी की नगर इकाइयों द्वारा उत्तराखंड में हुए निकाय चुनावों में प्रदेश सरकार की शह पर मतदाता सूची से व्यापक स्तर पर मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर चलाए जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान के अंतर्गत कोटद्वार विधान सभा की समीक्षा बैठक मालवीय उद्यान स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। मंगलवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उन वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कर साक्ष्य जुटाने का काम कर रहे हैं, जिनके नाम साजिशन नगर निगम मतदाता सूची से काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मतदाताओं की जानकारी हासिल भी कर ली गई है। यह लोकतंत्र के लिए गंभीर स्थिति है। कहा कि कोटद्वार नगर निगम चुनावों में लगभग दस हज़ार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का नाम काटे गए वोटर का विवरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया जिससे भविष्य की रणनीति तैयार की जा सके।