जाति सूचक शब्द, मारपीट और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

almora property
almora property

विकासनगर। वाल्मीकि समाज के लोगों ने छह से अधिक लोगों पर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और समाज के लोगों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है। मामले की जांच की जा रही है। वार्ता और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। मुकेश कुमार उर्फ काला, उनकी पत्नी पूनम, रोहित कुमार, नैना देवी आदि ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि वे खेड़ा पछुवा गोकुलवाला में रहते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाला विशाल पुत्र शक्ति सिंह अपनी मां के साथ घर के सामने सड़क से किसी काम से जा रहा था। आरोप है कि तभी एक ही परिवार के चार लोगों ने विशाल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। विशाल किसी तरह अपनी जान बचाकर उसके घर में छुपने के लिए आ गया। तभी चारों आरोपी अपने चार अन्य पड़ोसियों के साथ उसके घर पर पहुंच गये। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की। आरोपी उसके साथ भी हाथापाई पर उतर आये। जब उसने पुलिस को फोन किया तब आरोपी वहां से निकलकर जान से मारने और गांव से भगाने की धमकी देकर चले गये। इस मामले में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि दोनों पक्ष आपस में वार्ता कर रहे हैं। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। कहा कि वार्ता के हल निकलने अथवा जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is