जमीन कब्जाने से मना करने पर मजदूरों पर हमला

रुड़की(आरएनएस)।  एक महिला ने गंगनहर कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उसके खेत में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग जमीन कब्जाने के नीयत से यहां पहुंच गए और कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी हिना ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि रामपुर गांव में उसका खेत है। मंगलवार की शाम उसके खेत में राशिद, तौफीक निवासी मोहम्मदपुर पांडा और अन्य मजदूर काम कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चार लोग लाठी-डंडे लेकर उनके खेत पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को वहां से भाग जाने के लिए कहा। जब उन्होंने इंकार किया तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।


Exit mobile version