अनियमित परिसीमन को संशोधित करने की मांग को लेकर धरना

रुड़की(आरएनएस)। नगर पंचायत ढंडेरा में अनियमित परिसीमन एवं असमान मतदाता सूची को नगर निकाय चुनाव से पूर्व संशोधित करने की मांग को लेकर एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने धरना दिया। इसके साथ ही पक्षपात पूर्ण अनियमितता दूर करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर 15 सितम्बर से आमरण अनशन की चेतावनी दी। तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा ढंडेरा नगर पंचायत में वार्डों का परिसीमन अत्यधिक असमानता के साथ किया गया है जिसमें 11 वार्ड हैं कोई वार्ड तीन से पांच किमी में फैला है तो कोई वार्ड मात्र पांच सौ मीटर में सिमट गया है जिसकी सीमाएं भी सही नहीं दर्शायी गई है। वहीं मतदाता सूची में भी अत्यधिक असमानता की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि किसी वार्ड में तीन हजार से अधिक तो किसी में एक हजार से पंद्रह सौ तक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में समानता बनी रहे और तो विकास की गति में भी समानता रहेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के वार्डों का परिसीमन एवं मतदाता सूची में भी समानता रखने हेतु नये सिरे से परिसीमन करने का शासनादेश जारी नहीं होता तो अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इसके साथ ही मांग की कि जिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का पक्षपात पूर्ण कार्य किया गया है ठोस जांच कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी न हुई तो 15 सितम्बर से आमरण अनशन पर लोग बैठेंगे। इस अवसर पर राकेश भट्ट,नन्दा ऐरी,संतोषी राणा,नन्दन सिंह रावत, राकेश सिंह,सतीश त्यागी, वीर सिंह पंवार,मेहर सिंह,ताजवर सिंह विजय सिंह डंगवाल, हुक्म सिंह बिष्ट, महादेव पाण्डेय,हिम्मत सिंह राणा, रविन्द्र पंवार, अमरनाथ तिवारी, ललन प्रसाद यादव, अनुसुया प्रसाद जोशी, इन्द्र मोहन काला आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version