गंगा घाट पर लगाई प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन

हरिद्वार। जिला प्रशासन ने एक कंपनी की मदद से हरिद्वार में गंगा घाट पर प्लास्टिक की बोतल क्रशर मशीन लगायी। जिसका जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने नेशनल शेड्यूल कास्ट्स फाइनेंस एण्ड डेवलेपमेंट कारपोरेशन एवं स्वालम्बन एनजीओ को यह मशीन उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को क्रस करने की मशीन कारपोरेशन ने सीएसआर मद से स्वावलम्बन स्वयंसेवी संस्था को भेंट की। एनजीओ ने यह मशीन नगर निगम हरिद्वार को उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि भवष्यि में आवश्यकतानुसार ऐसी मशीनें जगह-जगह स्थापित की जायेंगी। जिलाधिकारी ने लोगों का आह्वान किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों-प्लास्टिक कटलरी जैसे कांटे, प्लास्टिक के चम्मच, प्लास्टिक के गिलास, प्लास्टिक की प्लेट, आदि वस्तुओं के स्थान पर हमें वैकल्पिक वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version