जमीन धोखाधड़ी में चार लोगों पर केस दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाइन जीवनगढ़ निवासी एक व्यक्ति की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके नाम की जाली वसीयत बनाकर जमीन हड़प ली है। ग्रामीण ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार करने व धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बहादुर सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी लाइन जीवनगढ़ कैनाल रोड ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुंवर सिंह सहित चार अन्य व्यक्तियों ने उसकी मौजा जीवनगढ़ में षड्यंत्र कर बेईमानी पूर्वक कूटरचित झूठे शपथ पत्रों के आधार पर खाता खतौनी 1200 की झूठी विरासत चढ़ाकर हड़प ली है। इस मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच एसएसआई दीपक मैठाणी को सौंपी गयी है।