जल संरक्षण अभियान 2024 की प्रगति की समीक्षा पर बैठक आयोजित

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जिला मुख्यालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण अभियान 2024’ के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की प्रगति का समग्र आकलन करना था। बैठक में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जनपद स्तर पर चिन्हित जल संरक्षण कार्यों की प्रगति, सारा मोबाइल एप पर कार्यों की अपलोड स्थिति, क्रिटिकल गैप फंडिंग, और कन्वर्जेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों की कार्य योजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई। इसके अलावा, विकासखंड और जनपद स्तर पर आयोजित जल उत्सव कार्यक्रमों के तहत हुए व्यय और बजट आवंटन की स्थिति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण वर्तमान समय का सबसे गंभीर मुद्दा है और इसके लिए सभी विभागों और नागरिकों को एकजुट होकर काम करना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण हों और जल संरक्षण के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने ‘जल संरक्षण अभियान 2024’ को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे हर कार्य की निरंतर समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कमी को तुरंत दूर किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Exit mobile version