अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर 50 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

अल्मोड़ा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना के दिशा-निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नामित प्रत्याशियों के नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान 06 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाया था। नामांकन पत्रों की जांचपरोन्त विधानसभा सल्ट में आम आदमी पार्टी वैकल्पिक प्रत्याशी पुष्पा बिष्ट के प्रपत्र अपूर्ण पाये गये। सोमवार को नाम वापसी के उपरान्त 56 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये हैं, जिनमें विधानसभा द्वाराहाट से निर्दलीय कैलाश चन्द्र एवं निर्दलीय संजय सिंह भण्डारी, विधानसभा रानीखेत से निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नैनवाल, सोमेश्वर से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी खीमपाल, अल्मोड़ा से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी मनोज गुप्ता, जागेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी विमला पाण्डे शामिल हैं। जबकि विधानसभा सल्ट व से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। जनपद में नाम वापसी के बाद कुल 50 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा जायेगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version