राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के 2 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर किया विद्यालय का नाम रोशन

अल्मोड़ा। साल साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने बताया कि विद्यालय के इंटरमीडिएट के हिंदी माध्यम के छात्र कमल बिष्ट पुत्र जगदीश चंद्र व नीलावती देवी ने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 86, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 100 तथा रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने 500 में से 478 अंक हासिल कर 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवीं रेंक हासिल कर जिला टॉप किया है। वहीं छात्र अंकित पांडे ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 8 वां स्थान प्रदेश में पाया है। अंकित पांडे ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किये हैं। गौरतलब है कि अंकित के भाई पारस पांडेय ने भी पिछले साल विद्यालय टॉप किया था। अभी वे बीएचयू से बीएससी कर रहे है। दोनों छात्रों की सफलता पर प्रवक्ता मयंक पंत, दीपक रावत, गोविंद रावत, राजेंद्र रावत, मदन भंडारी, आशुतोष, प्रेरणा गुरुरानी, श्रेया जोशी, नंदाबल्लभ पांडे ने खुशी जताते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version