सड़क है या पार्किंग का अड्डा?, कोई सुध लेने वाला नहीं

अल्मोड़ा। नगर के जाखनदेवी लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में रोज शाम से लेकर सुबह तक रोड पर व्यवसाईयों के ट्रक व अन्य वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। कितनी बार इस संबंध में पुलिस प्रशासन से कहा गया है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। सड़क किनारे खड़े यह वाहन आने जाने वाले वाहनों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं जिसके चलते जाम की समस्या हो रही है। सड़क में जगह कम होने के चलते एक तो यह सड़क दिन में बंद रहती है और वहीं, रही सही कसर सड़क किनारे खड़े यह ट्रक और अन्य वाहन पूरी कर देते हैं। दिन भर‌ आईसीआईसीआई बैंक से लेकर लक्ष्मेश्वर तक की यही स्थिति है। यदि गोदामों में माल उतारने वाले ट्रक दिन भर यहीं खड़े रहेंगे तो इस सड़क को वन वे करने का कोई फायदा नहीं रह जाएगा। प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में चाहिए कि इस समय पर कोई भी ट्रक, कार सड़क के किनारे ना खड़ी हो। अब देखने वाली बात यह है कि कब प्रशासन जागता है और ऐसे जाखनदेवी की सड़क किनारे वाहन लगाने वालों पर कार्यवाही होती है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!