जैव विविधता के संरक्षण के लिए किया प्रोत्साहित
श्रीनगर गढ़वाल। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान श्रीनगर गढ़वाल और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी नई दिल्ली (आईएनवाईएएस) के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण में दो दिवसीय कार्यशाला हुई। वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार जुगरान ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र में रह रहे छात्रों और शिक्षकों को विज्ञान तथा जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला का उद्घाटन आईएनवाईएएस के चेयरमैन एवं आईआईटी दिल्ली के प्रो. डॉ. राजेंद्र सिंह ढाका ने ऑनलाइन किया। जीबी पंत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आईडी भट्ट ने हिमालय में पाई जाने वाली जैव विविधता का महत्व बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलवंत सिंह तोमर ने की। आशीष कुमार, योगिता विष्ट, कल्पना रौतेला एवं रजनीश मैखुरी ने शोध प्रस्तुत किए। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार साहनी, नरेश डोभाल मौजूद रहे।