नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश उपचार के लिए दिल्ली रवाना

ऋषिकेश। श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने गई नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें रविवार की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह अब उपचार दिल्ली कराएंगी। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर अस्पताल में भर्ती नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की कुशल क्षेम पूछी एवं उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। रविवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को उनकी अचानक तबीयत बिगडऩे के कारण एम्स, ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी इंदिरा हृदयेश के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष का उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि डिहाइड्रेशन के साथ ही शुगर बढऩे से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा था। नेता प्रतिपक्ष का हाल जानने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब इंदिरा हृदयेश का स्वास्थ्य ठीक है एवं वह अन्य चिकित्सकों के राय एवं परामर्श के लिए दिल्ली जा रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version