दून में 30 लाख रुपये में सड़क सुरक्षा के काम शुरू

देहरादून(आरएनएस)। दून में बढ़ते हादसों के बीच 30 लाख रुपये में सड़क सुरक्षा के काम शुरू हो गए हैं। इसकी शुरूआत ओएनजीसी चौक से की गई है। जहां पर सड़क हादसे में छह युवाओं की जान चली गई थी। यहां चौक पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। शहर में बाकी स्थानों पर भी यह काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस और पीडब्ल्यूडी के साथ ही समिति से जुड़े पदाधिकारियों से हादसों को रोकने के लिए सुझाव मांगे थे। इन सुझावों के आधार पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर थ्री डी स्पीड ब्रेकर के साथ ही चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने 30 लाख रुपये का बजट भी मंजूर कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागों को मानकों के अनुरूप सड़कों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी चौक पर ब्रेकर बनने के बाद वाहनों की रफ्तार कम होने लगी है, इसी तरह के ब्रेकर दूसरे दुर्घटना संबंधित स्थानों पर भी बनाए जाने प्रस्तावित हैं।