नाबालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदारावाला गांव के जंगल में एक नाबालिग लडकी के साथ दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुराचार, जान से मारने की धमकी व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एक ग्रामीण ने सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह अगस्त को आरोपी आजाद पुत्र इरशाद निवासी केदारावाला उसकी बेटी गांव के जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर उसके साथ दुराचार किया है। आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी है।ग्रामीण की तहरीर पर थाना पुलिस ने टीम गठित कर रविवार को आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर दिया है। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी व नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस की टीम में महिला एसआई अक्षुरानी व कांस्टेबली प्रमोद व होमगाड अख्तर अली शामिल रहे।