इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस : धीरेंद्र
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती आगामी 31 अक्टूबर को कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मौके पर राज्य की तमाम जिला कांग्रेस इकाइयों को इस दिन किसानों की मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना व सत्याग्रह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किसानों के हित में नए अध्यादेश लाए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार को अपनी किसान विरोधी नीतियों को वापस लेना होगा अन्यथा जहां जहां कांग्रेस शासित राज्य हैं या जहां भी कांग्रेस के मित्र दलों की सरकारें हैं वहां कांग्रेश उन पर दिल्ली सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानूनों को लागू न किए जाने का दबाव बनाएगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जब भी दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आएगी किसान विरोधी कानून रद्दी की टोकरी में डाल दिए जाएंगे।