यहां 21 कोरोना मरीजों की मौत होने से जांच का दायरा बढ़ाया
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण केा खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे उधम सिंह नगर जिले में जांच का दायरा बढ़ाया है। जिले में रोजाना पंद्रह सौ से दो हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले में एक हजार दो सौ पैंतालिस एक्टिव केस हैं। अब तक 21 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। सर्विलांस टीम के साथ अी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का यहयोग लिया जा रहा है। कोरोना संदिग्ध लोगों को जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोरोना जांचकर्ता अधिकारी सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह कोरोना की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से जांच के सहयोग की अपील की है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर शनिवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल कोरोना के कुल 658 नए मामले सामने आए। अब राज्य में पांच हजार 735 एक्टिव केस हैं। 12 हजार 524 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि अब तक राज्यभर में 250 लोगों की मौत हो चुकी है।