तस्कर से बरामद 32.68 लाख इनकम टैक्स अफसरों को सौंपे

काशीपुर। एक माह पहले अफीम तस्करी के शक में कार की तलाशी के दौरान मिले 32 लाख 68 हजार रुपये की रकम कोतवाल ने इनकम टैक्स अफसरों को सौंप दी है। टीम ने करेंसी को एसबीआई में जाकर सरकारी खाते में जमा करा दिया है। बीती 19 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार और पुलिस टीम ने भोगपुर गांव में रामिनवास उर्फ बिट्टू मूल निवासी ग्राम बसारा थाना मुड़ जिला संगरूर (पंजाब) के घर छापा मारा था। पुलिस ने अफीम की तस्करी के शक में घर में खड़ी कार की तलाशी ली थी। तलाशी में कार से 32 लाख 68 हजार 500 रुपये की नगदी मिली थी। पूछताछ के दौरान कार से बरामद धनराशि को आरोपी ने अपना बताने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कार सीज कर धनराशि कोतवाली में जमा कर दी थी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी अपने अफसरों को देकर इनकम टैक्स विभाग में सूचना दी थी। मंगलवार को इनकम टैक्स हल्द्वानी के डिप्टी डायरेक्टर एके श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर धीरज कुमार, टीसी जोशी कोतवाली पहुंचे। कोतवाल ने कागजी कार्रवाई के बाद रकम उन्हें सौंप दी। डिप्टी डायरेक्टर एके श्रीवास्तव ने बताया कि वह आरोपी को समन भेजकर उसे हल्द्वानी बुलायेंगे। उससे रकम के बारे में पूछताछ करेगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version