पत्नी से फोन पर बात करते करते युवक ने लगाई फांसी

रुद्रपुर : रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक युवक अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करते-करते फांसी पर झूल गया। घटना के वक्त पत्नी बच्चों के साथ गांव गई हुई थी। पत्नी की सूचना पर आसपास के जानकार जब तक घर पहुंचे तब तक के फंदे पर लटक चुका था।

लोगों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली हाल निवासी संजय नगर खेड़ा विरेंद्र कुमार सिंह अमृत 34 रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच मैजिक वाहन चलाता था।

2 दिन पूर्व उसने पत्नी पिंकी और 3 बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने गांव भेज दिया था। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे उसने पत्नी को फोन किया जिसके बाद वीरेंद्र ने अपने पिता और बुआ से भी बात की।

उसके बाद पत्नी पिंकी से बात करते-करते वीरेंद्र ने अचानक बताया कि वह बहुत परेशान है और आत्महत्या करने जा रहा है। तुम बच्चों का स्कूल में एडमिशन करा देना और उन्हें अच्छी शिक्षा देना।

पत्नी ऐसा नहीं करने के लिए वीरेंद्र को समझाती रही लेकिन वह नहीं माना और बातें करते करते ही पत्नी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पंखे कुडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फोन पर पति की आवाज नहीं सुनाई दी तो घबराए पत्नी ने आसपास के जानकारों को इसकी सूचना दी। सूचना पर लोग विनेंद्र के घर पहुंचे तो देखा कि वे फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version