आईएमए के आंदोलन को फार्मासिस्ट का भी समर्थन

देहरादून(आरएनएस)।  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में आईएमए के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। शनिवार को उत्तराखंड के फार्मासिस्ट भी काला फीता बांध कर विरोध जताएंगे। स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेज फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आईएमए के आंदोलन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। अध्यक्ष सुधा कुकरेती और महासचिव सतीश चंद्र पांडेय ने कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए निंदा की।