आईआईटी रुड़की के छात्रों ने फ़तेह की माउंट फ्रेंडशिप

रुड़की। दो महिलाओं सहित आईआईटी रुड़की के 18 छात्रों की एक टीम ने 21 से 25 सितंबर 2022 के दौरान फ्रेंडशिप पीक (5289 मीटर) अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। फ्रेंडशिप पीक हिमाचल प्रदेश में मनाली के करीब हिमालय से छोटी पीर पंजाल की सबसे बड़ी रेंज में स्थित है।
इस अभियान की योजना और संचालन आईआईटी रुड़की के हिमालयन एक्सप्लोरर्स क्लब ने संस्थान की 175वीं वर्षगांठ और हिमालयन एक्सप्लोरर्स क्लब की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया। कर्मीदल का नेतृत्व अंकित डूडी और ओमकार तिवारी ने किया। दोनों आईआईटी रुड़की में स्नातक के छात्र होने के साथ एचईसी में अभियान के नेता भी हैं। उनके साथ आईआईटी रुड़की के एक कर्मचारी वरुण त्यागी भी सहभागी बने। 18 प्रतिभागियों में से चार पर्वत की चोटी पर पहुंचे। जबकि 18 सदस्य 4800 मीटर (5289मी) तक पहुंचे। अभियान दल ने यात्रा से पहले एक सप्ताह से अधिक कंडीशनिंग और प्रशिक्षण लिया। अंतिम टीम का चयन एक फिटनेस परीक्षण के आधार पर किया गया। अभियान पर टीम को कठिन मौसम और परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। जिसमें भारी बारिश, बर्फबारी, विविध इलाके, दूर की चट्टानें, खुली दरारें और अंत में खड़ी रिज ट्रेकिंग शामिल हैं। लेकिन सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। सभी अच्छे स्वास्थ्य के साथ संस्थान में लौट आए। उन्होंने हनुमान टिब्बा चोटी, पीर पंजाल रेंज, धौलाधार रेंज और हिमालय पर्वतमाला जैसे जांस्कर आदि के शानदार दृश्यों का आनंद उठाया।