होम क्वारन्टीन के नियमों का पालन ना करने पर कोतवाली पुलिस ने किया दो लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

बागेश्वर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों को समय-समय पर चैक कर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जारी निर्देशों के क्रम में काॅनटैक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा होम क्वारन्टीन हुए लोगों के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर को दी गयी सूचना के आधार पर दिनांकः 17-07-2020 को डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा होम क्वारन्टीन हुए लोगों को चैक किये जाने पर मनीष कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी- घटबगड़ वार्ड, थाना/जिला- बागेश्वर व अभिषेक कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी- नुमाईसखेत थाना/जिला- बागेश्वर द्वारा होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त दोनों के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः मु0अ0सं0- 125/20, धारा- 188 भा0द0वि0 व 51(ख) आ0प्र0अधि0 एवं मु0अ0सं0- 126/20, धारा- 188 भा0द0वि0 व 51(ख) आ0प्र0अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल।
2- आरक्षी अशोक पंवार।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *