हिंदू जागरण मंच ने नगर में निकाली हर्षोल्लास रैली

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

बागेश्वर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम होने की खुशी में हिंदू जागरण मंच ने नगर के हर्षोल्लास रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और लोगों को मिष्ठान वितरण किया। उनके जश्न के दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। हिजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, जिलाध्यक्ष मनीष पांडे और युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री रोहित पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में रैली निकाली।
ढोल नगाड़े की थाप पर झूमते हुए कार्यकर्ता नगर का भ्रमण कर एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। वहां एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने मंदिर बनने की खुशी में जमकर आतिशबाजी की। उन्होंने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। वक्ताओं ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे लंबे संघर्ष का आखिरकार सुखद अंत हुआ। कहा कि यह सनातन धर्म को मानने वालों के लिए गौरव का पल है। समस्त हिंदू समाज के आराध्य देवता श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए हुए संघर्ष में शामिल सभी लोगों को भी याद किया। इस मौके पर दीपक हरडिय़ा, गौरव राणा, निर्मल दफौटी, दीपक चौधरी, गौरव पंत, नितिन साह, गोविंद लाल साह जगाती, नितिन साह, सचिन कठायत, संजय मनकोटी, कपिल पांडे आदि मौजूद रहे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *