हिल फाउंडेशन ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

विकासनगर। हिल फाउंडेशन ग्रुप के कलाकारों ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण और गणेश से लेकर विभिन्न देवी-देवताओं की भरत नाट्यम नृत्य के जरिये अपनी अदभुद प्रस्तुतियों देकर दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। द सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर में हिल फाउंडेशन ऑफ ग्रुप की प्रस्तुतियों का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन इंदिरा रानी सपरा हिला फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनल वर्मा व प्रधानाचार्य रश्मि गोयल मां सरस्वती के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। फाउंडेशन की कलाकार अनुष्का चौहान, निशिता जोशी, नंधाना मौलिक और कीर्ति यादव ने भरत नाट्यम के माध्यम से नृत्य की अलग-अलग विधाओं द्वारा भगवान गणेश, श्रीकृष्ण, बजरंगबली हनुमान, मां गंगा की स्तुति की गई को लेकर अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भरतनाट्यम नृत्य द्वारा अद्भुत तरीके दी गई प्रस्तुतियों पर कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। स्कूल की प्रार्थना सभा में भरतनाट्यम की इस मनोहारी प्रस्तुति ने छात्र-छात्राओं को ऊर्जा से लबालब कर दिया। स्कूल की प्रार्थना सभा में प्राधानाचार्य रश्मि गोयल ने बताया कि नृत्य के ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु ये उनकी प्रतिभा को सामने लाने का भी एक बेहतरीन माध्यम है।