हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर अधिवक्ताओं में रोष

रुडक़ी। बीस दिन बाद भी अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जतायी है। रामनगर कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकत्र हो गए। इस पर इंस्पेक्टर ने वहां पहुंचकर वार्ता कर हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को शांत किया। नौ जून की रात में अधिवक्ता राव उस्मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर निवासी भाई लुकमान की तहरीर पर पहली पत्नी गुलशना आरा, डॉ. साबिर रहमान, मरियम और सैय्यद बिलाल उर्फ शैंकी निवासी रुडक़ी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्याकांड को करीब बीस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है। हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर पूर्व में भी रुडक़ी के अधिवक्ता अपनी नाराजगी जता चुके हैं। सोमवार को भी रामनगर कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकत्र हो गए। सूचना पर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास शुरू कर दिया। इस मौके पर राव मुनफैत अली, धीरेंद्र पाल सिंह, नौशाद, सुशील पाल, राव शादाब, कपिल शर्मा, सूर्यकांत सैनी, तौकीर अहमद, श्रीकांत धीमान, अनुज त्यागी, सत्तो बर्मन, बालेश्वर कुमार, नीलम, सुशील थपलियाल, बबलू गौतम, बीडी कर्णवाल, परवेज रहमान, संजय उपाध्याय और रवि प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version