पौड़ी में पूर्व सैनिकों का आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन

पौड़ी। पहलगाम आतंकी हमले से देश भर में आक्रोश बना हुआ है। आतंकवादी हमले को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में भी आक्रोश बना हुआ है। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने शुक्रवार को मुख्यालय पौड़ी में कलेक्ट्रेट के समीप पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए घटना की निंदा की। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने आतंकवादियों के इस कायराना हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग केंद्र सरकार से की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि धर्म पूछ पूछकर जिस प्रकार से पर्यटकों के ऊपर गोलियां बरसाई गई आतंकवादियों की इस कायराना करतूत से खून खौलता है। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार घटना को लेकर संजीदा है।
उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक भी जंग लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार से घटना के पीछे के दोषियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, अतुल सिंह, सत्यवान सिंह, कुलदीप सिंह, सूबेदार, सोहन सिंह, जेपी डोभाल, संतान सिंह, जोगिंदर सिंह, अरविंद पटवाल, हर्ष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, सचिन, नरेंद्र, विजय सिंह, सते सिंह, नरेंद्र, गणेश चंद्र भट्ट आदि शामिल रहे।