लमगड़ा पुलिस ने 346 ग्राम चरस के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 346 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान शहरफाटक तिराहे से मोतियाधार की ओर जा रहे किशन चंद्र नामक व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 346 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 69,200 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी किशन चंद्र (उम्र 49 वर्ष), ग्राम तल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि चरस उसने अपने घर के आसपास से तैयार की थी और वह इसे पर्यटक सीजन में बेचने की फिराक में था। यहाँ पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल केशव भौत, दीवान सिंह बोरा और विनोद कुमार शामिल रहे।