यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार, जनवरी में मिलेगी रिपोर्ट: सीएम

हरिद्वार(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को लेकर कहा कि ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। जनवरी में कमेटी ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी। इसके बाद समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया जाएगा। ये बातें उन्होंने सोमवार को दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। विगत ढाई वर्ष में हमारी सरकार ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए हैं, जो विगत 23 वर्षों में नहीं लिए गए थे। उन्होंने कहा कि हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया, प्रदेश में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे, इसके साथ ही हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी प्रारंभ की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version