संदिग्ध परिस्थिति में जला युवक, मौत

हरिद्वार। बहादराबाद की शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में मरम्मत के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरम्मत के दौरान दीवार में करंट आने युवक के ऊपर थिनर गिरने से वह जिंदा जल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अनुभव कुमार (20) वर्ष पुत्र शरद कुमार निवासी शिव विहार कॉलोनी बहादराबाद छत पर मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर बात कर रहा था। शॉर्ट सर्किट होने से दीवार में करंट आने से वह मकान की छत से नीचे जमीन पर गिर गया। इस दौरान छत पर रखी थिनर की बाल्टी युवक के ऊपर गिर गई। थिनर ने आग पकड़ ली और युवक जल गया। आनन-फानन में परिजन उसे रानीपुर झाल स्थित निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि युवक के घर में मरम्मत कार्य चल रहा था। दीवार में करंट आने से युवक अपनी छत से नीचे गिर गया था। थिनर ऊपर गिरने से उसने आग पकड़ ली। जिसमें युवक जिंदा जल गया है।


Exit mobile version