अहंकार में डूबी भाजपा सरकार को नहीं दिख रहा जनता का दुख
चमोली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के उत्तराखंड प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों को जनता का दुख नहीं दिखाई दे रहा है। लल्लू ने कहा कि केंद्र सरकार की कुनीतियों के चलते जहां देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। वहीं प्रदेश की धामी सरकार बेरोजगारों पर लाठियां बरसा रही हैं। शनिवार को गौचर और कर्णप्रयाग पहुंची कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान रोड शो और जनसभा के कार्यक्रम किए गए। गौचर में रामलीला मैदान और कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में आयोजित जनसभा में कांग्रेसी वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल, लोकसभा संयोजक मनीष खण्डूड़ी, प्रभारी रैजा चौधरी, हरेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश खंडूड़ी और गौचर के सुनील पंवार, ब्लाक अध्यक्ष गौतम मिंगवाल, थराली के विनोद रावत, नारायणबगड़ के खेमराम कोठियाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र मिंगवाल, राजेश नेगी, संजय रावत, अनिल कुमार, संदीप कुमार, रामदयाल, रजनी लिंगवाल, सन्दीप नेगी, गजपाल सोनी, अर्जुन नेगी, मनीष कोहली आदि मौजूद थे।