हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक

हल्द्वानी। कांग्रेस 26 जनवरी से प्रदेशभर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भाजपा को घेरेगी। स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेसियों ने चर्चा की। निर्णय लिया कि प्रत्येक ब्लॉक में इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने की। जिसमें पीसीसी की ओर से जिला प्रभारी नियुक्त किए गए प्रेमानंद महाजन ने कहा कि यात्रा बूथ स्तर पर आयोजित की जानी है। 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलने वाली यात्रा में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी के सदस्यों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही प्रत्येक ब्लॉक, न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर, ब्लाक/नगर अध्यक्षों और पीसीसी सदस्य के संयोजन में टीम बनाई जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत और बूथ स्तर पर प्रभारी बनाए जाएंगे। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आजादी के बाद की सार्वजनिक लोकप्रिय यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। वह यात्रा के माध्यम से आपसी प्रेम के कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।


शेयर करें