हरकी पैड़ी पर चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार। स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में हरकी पैड़ी के निकट मालवीय घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भेल के सेक्टर एक स्थित गांधी पार्क में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
निशंक ने कहा कि स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान शहर, गांव, बस्ती, गलियों में सभी जगह शुरू किया गया है। हरिद्वार हरकी पैड़ी अध्यात्म की राजधानी है। जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। इस स्थान पर इस अभियान को शुरू कर स्वच्छता का संदेश देश ही नहीं पूरे विश्व में देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थता और स्वच्छता दोनों एक दूसरे के पहलू हैं, जहां स्वच्छता होगी वहीं स्वस्थता होगी। निशंक ने कहा कि गंदगी चाहे विचारों की हो या कूड़े की दोनों ही समाज के लिए हानिकारक है। इन सबको दूर करने के लिए हमारा यह प्रयास निरतंर जारी रहेगा। निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद करोड़ों लोग इस अभियान में जुड़े चुके हैं। इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसडीएम अजयबीर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा, उज्ज्वल पंडित, भाजपा के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष लव शर्मा आदि मौजूद रहे।