हरदा ने लगाया प्रदेश सरकार पर आपदा प्रबंधन में नाकाम रहने का आरोप, दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री ने नैनीताल के तल्लीताल बाजार, हरिनगर व बलियानाला भूस्खलन प्रभावितों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता की। उन्होंने कहा सरकार को भविष्य में नदी नालों के किनारे खतरे वाले जगहों पर रहने वाले परिवारों के लिए बचाव की व्यवस्था करनी चाहिए। सरकार को युद्धस्तर पर आपदा प्रबंधन में जुटना चाहिए। हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आपदा प्रबंधन में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि अगले पांच दिन के भीतर आपदा प्रभावितों को राहत नहीं मिली तो कांग्रेस पहले उपवास करेगी, फिर भी मदद नहीं मिलेगी तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने रामगढ़, ओखलकांडा समेत जिले के पर्वतीय इलाकों को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा फिलहाल कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, जिससे सरकार का ध्यान आपदा राहत से हटे लेकिन यदि सरकार ने अगले पांच दिन में प्रभावितों को राहत नहीं दी तो कांग्रेस गूंगी नहीं है, जो चुप बैठेगी।


Exit mobile version