छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को जगाने को किया प्रदर्शन
हल्द्वानी(आरएनएस)। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। नाराज छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला बनाया और मंत्री को नींद से जगाने का सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को धरने पर छात्र नेता रक्षित सिंह बिष्ट, हर्ष शर्मा, मनोज सिंह बिष्ट, उमा शंकर तिवारी, ज्योति दानू, हर्षित भारती, चंदन सिंह, चंदन नगरकोटी, प्रियांशु बिष्ट, नीरज आदि बैठे। आंदोलित छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला बनाकर धरनास्थल पर लिटाया। इसके बाद मंत्री को जगाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मौके पर रक्षित ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तरह नींद में हैं। उन्हें नींद से जगाने के लिए बुधवार को छात्रों ने उनका पुतला बनाया और उन्हें जगाने का प्रयास किया है। आंदोलित छात्रों ने कहा कि राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाह रही है। जबकि बीते वर्षों में दिसंबर में भी छात्रसंघ चुनाव कराए गए हैं। छात्रों आंदोलन कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं तो सरकार पुलिस प्रशासन से छात्रों का उत्पीड़न करवा रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि सरकार की ओर से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई, तो वे क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।