ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर पत्रकार से ठगी, आप भी रहे सावधान
हल्द्वानी। साइबर ठगों ने इस बार एक पत्रकार को झांसे में ले लिया। ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पत्रकार से 12 हजार 390 रुपये डकार लिये। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पत्रकार अंकित साह ने बताया कि उनके पास ऑफर ऑल टाइम कंपनी से कॉल आया था। ठगों ने कहा कि हमारी नई कंपनी लॉन्च हुई है, इसलिए आपके मोबाइल नंबर का चयन किया गया है। हमारी कंपनी के कोई भी प्रोडक्ट यूज कर आप रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। उन्होंने इस पर 12 हजार 390 रुपये देकर जैकेट खरीदा और रजिस्ट्रेशन कराया। दोबार आई कॉल में इनाम के तौर पर लैपटॉप देने की बात की। लैपटॉप पहले से होने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि आईफोन भी लेकिन 10 फीसदी जीएसटी देनी पड़ेगी। जीएसटी देने के बाद 2 मिनट में आपके अकाउंट में दी गई रकम वापस हो जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है।