हरीश पुजारी ने की बदरीनाथ सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी

चमोली(आरएनएस)।  भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश पुजारी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में बदरीनाथ सीट से पार्टी हाईकमान के सम्मुख अपनी दावेदारी पेश की है। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि वे पिछले 50 सालों से पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठा रहे हैं। वर्ष 1988 में जनसंघ समर्थित जनता दल के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने कर्णप्रयाग विधानसभा से रेल लाईन के लिए आवाज उठाई थी और उत्तर प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में पर्वतीय क्षेत्र के लिए आरक्षण, निशुल्क बिजली के लिए प्रयास किया। इसके अलावा 2012 के विधानसभा चुनाव में कर्णप्रयाग सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।


Exit mobile version