ग्रिड फेल होने से बिजली आपूर्ति रही ठप

हरिद्वार। दो बार ग्रिड फेल होने से हरिद्वार शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घंटों बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिटकुल से सुबह बंद की गई बिजली दोपहर तक ठप रहने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो गए। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे ग्रिड फेल होने से पूरे हरिद्वार शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 10:30 बजे के करीब ग्रिड सही होने के बाद आपूर्ति सुचारू हो गई। लेकिन कुछ ही देर में दोबारा फिर से ग्रिड फेल हो गया। जिससे उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। ग्रिड फेल होने के कारण पिटकुल की ओर से आपूर्ति बंद की गई। लेकिन दोपहर में मायापुर, भूपतवाला के कुछ हिस्सों की सप्लाई पिटकुल से शुरू की गई। लेकिन खडख़ड़ी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी क्षेत्र, सुभाष घाट और ऋषिकुल, रानीपुर मोड़, शंकर आश्रम के समीप सुभाषनगर क्षेत्र और आर्यनगर चौक, रामनगर सहित कई इलाकों में दोपहर दो बजे तक भी आपूर्ति चालू नहीं हो पाई। व्यापारी राजू वधावन, सुमित कुमार, संगीत मदान, वीरेंद्र ठाकुर, हिमांशु गुप्ता, प्रदीप, सुंदर राठौर ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण व्यापारियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पहले ही कारोबार ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में बिजली बार-बार परेशान कर रही है। जब विभाग भुगतान पूरा वसूल करता है तो फिर बिजली कटौती क्यों की जा रही है? ग्रिड फेल होने के नाम पर आधा दिन तक सप्लाई बाधित रखी गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version