ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  ट्रेन की चपेट में आकर बीस वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को परिजन घर ले गए। घटना से परिवार गहरे सदमे में है। मेघा (20) पुत्री सुधीर कुमार निवासी गांव बिनारसी उर्फ बुलेट चुड़ियाला थाना झबरेड़ा शनिवार सुबह मोहनपुरा रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी। इस बीच ट्रेन की चपेट में आकर मेघा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।


Exit mobile version