हनोल के पास कार खाई में गिरने से चालक सहित छह घायल

विकासनगर। त्यूणी-हनोल- मोटर मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को पीएचसी त्यूणी पहुंचाया है। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।
रविवार हिमाचल प्रदेश के कुछ लोग हनोल महासू मंदिर में दर्शन के लिए आये थे। करीब ढाई बजे दोपहर वे अपनी कार से वापस जा रहे थे। कार हनोल से करीब सौ मीटर आगे निकली ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार चालक अनूप कुमार सहित छह लोग सवार थे जो सभी घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची त्यूणी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के वाहन से पीएचसी त्यूणी पहुंचाया। घायलों में चालक अनूप कुमार पुत्र लालचंद, हिम्मत पुत्र रंजीत सिंह, जीतराम पुत्र डोभूराम, विद्याचंद पुत्र बालानंदसभी निवासी पेख थाना चटगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, जयदेव पुत्र गोकल राम निवासी डोडा क्वार शिमला हिमाचल प्रदेश व सुनील कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी पेखा थाना चटगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।


Exit mobile version