बिजली कर्मचारी बताकर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपये

ऋषिकेश। बिजली बिल जमा कराने के लिए एक शख्स को मोबाइल पर मैसेज आया। संपर्क करने पर संबंधित कॉलर ने खुद को ऊर्जा निगम का कर्मचारी बताया। बातचीत में मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई, जिसके बाद मोबाइल हैक कर बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये साफ कर दिए। खाते से रकम कटने की शिकायत लेकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुनार गांव डोईवाला निवासी मंगलानंद बेलवाल ने शिकायत देकर बताया कि अज्ञात ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उनके बैंक खाते से कुल एक लाख 99 हजार 996 रुपये निकाले हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस की साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। जल्द पहचान कर न सिर्फ रकम वापस कराई जाएगी, बल्कि आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस तरह की घटनाओं से बचने को जागरूक रहने की अपील की है। मोबाइल फोन पर किसी को भी बैंक और एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं देने के लिए कहा है। किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करने की भी अपील की है।


Exit mobile version