हल्द्वानी से लापता किशोरी संग बिहार में युवक ने किया दुष्कर्म

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से लापता 15 साल की किशोरी के साथ बिहार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़िता दोनों मूल बेतिया बिहार के रहने वाले हैं। दोनों के परिवार हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करते हैं। बीती 13 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी को मूल ग्राम शिराजपुर बेतिया बिहार हॉल राजपुरा निवासी चंदन कुमार बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते शनिवार को आरोपी को बिहार से पकड़ने के साथ किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। किशोरी ने युवक पर बिहार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।