गुरिल्लों की जन जागरण रथ यात्रा पहुंची रानीखेत

अल्मोड़ा। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति की रथयात्रा गुरुवार को मछोड़, भतरौंजखान होते हुए सुभाष चौक रानीखेत पहुंची। जहाँ पर पत्रकार वार्ता कर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि आतंकवादी, अलगाववादी घटनाओं को रोकने, सीमाओं से घुसपैठ रोकने में आज भी गुरिल्लायुक्त सुरक्षा प्रणाली उतनी ही कारगर सिद्ध होगी जितनी 1963 में गठन के समय थी। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार हमारी बात सुने और एसएसबी सिफारिशों को लागू करे। सत्यापन से वंचित गुरिल्लों का सत्यापन करे तथा राज्य सरकार गुरिल्लों के लिए जारी शासनादेशों को समय समय पर लिए गये निर्णयों का अनुपालन करे। ब्रह्मानंद डालाकोटी ने बताया कि हमारे गुरिल्लों की जन जागरण रथ यात्रा पूरे उत्तराखण्ड के लिए निकली हुई है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में हमारे धरने को 5000 दिन पूरे होने पर भी जब सरकार ने हमारी मांगों का संज्ञान नहीं लिया, तब हमने रथ यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर का आतंकवाद हो, चाहे मणिपुर हिंसा हो, कही नक्सलवादी गतिविधियां हो, चाहे भारत में कही से नशे के सामान का आयात हो रहा हो गुरिल्लानीति आज भी उपयोगी है। अभी कुछ ही दिन पहले नेपाल सीमा पर गतिविधियों के समाचार मिले हैं, इन सभी घटनाओं की निगरानी और रोक में आज भी गुरिल्लों का उतना ही महत्व है, जितना की 1962-63 की सरकार ने समझा था। इसीलिए हमारा सरकार से यही कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने में सरकार के गुरिल्ला प्रशिक्षितों का उपयोग किया जाए, और जनहित में उनका लाभ लिया जाए। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, रानीखेत प्रभारी रामेश्वर गोयल, अनिल पंत, त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिवान मेहरा, ललिता उप्रेती, कमला पंत, शंकर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।