गुलदार के हमले में व्यक्ति घायल

विकासनगर। कालसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत निथिला गांव के एक व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। घायल व्यक्ति ने किसी तरह गुलदार के चंगुल से भागकर जान बचाई। घटना के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निथिला निवासी गोविंद राम जोशी बुधवार सुबह गांव से पशुओं को चारा देने अपनी छानी के लिए निकले थे। गांव से कुछ दूर जाने पर ही अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के पंजे से छूटने की जद्दोजहद में वो गंभीर तौर पर घायल हो गए। गोविंद राम किसी तरह गुलदार के पंजे से खुद को छुड़ाने में कामयाब रहे।इस पर गुलदार कुछ दूर पर खड़ी महिला की ओर दौड़ पड़ा, लेकिन गुलदार के नजदीक पहुंचने से पहले महिला सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच गई। घायल व्यक्ति किसी तरह गांव पहुंचा, जहां से उसे उपचार के लिए सीएचसी साहिया पहुंचाया गया। यहां अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उधर, वन दरोगा देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से गुलदार के हमले की कोई सूचना नहीं दी गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!