इस साल ग्रामीण बैंक को 6.82 करोड़ का लाभ

देहरादून। अपने कर्मचारियों को पेंशन देने के बाद पिछले साल लॉस झेलने वाला उत्तराखंड ग्रामीण बैंक इस को इस वित्तीय वर्ष में 6.82 करोड़ का लाभ हुआ है। बैंक के व्यवसाय में भी 7.97 की वृद्धि हुई है। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष राकेश तेजी ने प्रेस वार्ता में दी है।
गुरुवार को न्यू रोड स्थित बैंक के मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए अध्यक्ष राकेश तेजी ने बताया कि प्रदेशभर की 286 ब्रांच को फायदे में है। वर्ष 2021-2022 में 920087.17 करोड़ का बिजनेस हुआ है। जबकि पिछले साल 86130 करोड़ा का हुआ था। राज्य के 18 लाख उपभोक्ता बैंक से जुड़े है। राकेश तेजी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैंक ने अपने कर्मचारियों को 360 करोड़ रुपये पेंशन में दिए है। जिस कारण पिछले साल उनको कुछ नुकसान हुआ था। उन्होंने दावा किया है कि 2025 तक बैंक पूरी तरह फायदे में पहुंच जाएगा। इस मौके पर महाप्रबंधक ईश्वर कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


शेयर करें