गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ जनपद हरिद्वार इकाई ने चमोली के सीएचसी घाट में तैनात एक चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिला और मेला के चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शशिकांत ने बताया कि छह आरोपियों में से अभीतक दो की ही गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो संघ बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगा। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक दिन रात मरीजों की सेवा करते हैं। उसके बाद किसी चिकित्सक पर जानलेवा हमला करना व दुर्व्यवहार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वालों में डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. राजीव रंजन तिवारी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. निशात अंजुम, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. तेजस्विता बिष्ट, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. हितेन जंगपांगी, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. रविन्द्र चौहान, डॉ. सुब्रोत अरोड़ा, डॉ. एसके सोनी, डॉ. आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version