मेयर और उनके पति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
हरिद्वार। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को हरकी पैड़ी चौराहे पर मेयर और उनके पति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और महामंत्री राहुल शर्मा ने कहा कि मेयर अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं कर रही हैं। उनके पति रोजाना नालों में उतर सफाई के नाम पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। चारों ओर गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं। नालियां कूड़े से भरी पड़ी हैं। डेंगू भी शहर में फैलने लगा है। युवा नेता संगीत मदान ने कहा नगर निगम की तरफ से किसी भी प्रकार की अभी तक क्षेत्र में कोई दवाई का छिडक़ाव नहीं कराया गया है। डेंगू के मरीज निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। अगर जल्द नगर निगम और मेयर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उनके खिलाफ प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज, जयप्रकाश सैनी, जोगिंदर सिंह अरोड़ा, विकल राठी, लाला राजपूत, प्रदीप कालरा, अर्चित चौहान, गौरव सचदेवा, इष्ट देव सोनी, पुष्पेंद्र पुष्पी, पीयूष जाटव, विनय त्रिवाल, गोपी जाटव, शुभम अग्रवाल, राधे कृष्ण, राकेश खन्ना, कमल बृजवासी, बलकेश राजोरिया, विशाल मूर्ति भट्ट, शंकर दत्त पाठक आदि शामिल रहे।