किशोरी ने होने वाले पति पर कराया रेप का केस दर्ज

रुड़की। एक किशोरी के साथ उसके मंगेतर ने शारीरिक संबंध बनाए। फोन में उसके आपत्तिजनक फोटो, वीडियो भी तैयार कर लिए। बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने किशोरी का शारीरिक शोषण किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सालभर पहले अपनी बेटी की शादी सहारनपुर के शेखपुरा मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ तय की थी। उसकी बेटी नाबालिग थी। लिहाजा दोनों पक्षों ने उसके बालिग होने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। आरोप है कि पिछले दिनों उसका होने वाला पति सहारनपुर से उसके घर आया और शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि उसने अपने फोन में किशोरी के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी ले लिए। फिर वह फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी का शारीरिक शोषण करने लगा।
पिछले सप्ताह परिजनों ने किशोरी का फोन देखा तो उसमें युवक की ओर से भेजे हुए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले। इस पर उन्होंने युवक से बात की लेकिन युवक ने शादी से मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर सहारनपुर के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।