राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में स्थापित स्टैंडर्ड क्लब में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर थे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को ज्ञानवर्धक बताया एवं विभिन्न मानकों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के संदर्भदाता डॉ0 दीपेश कुमार टम्टा ने मानकों की अवधारणा को विस्तार से बताया एवं इसकी जानकारी को प्रत्येक उपभोक्ता के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने हॉल मार्किंग, आईएसआई चिन्ह, एगमार्क आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर डॉ0 कपिल नयाल ने बताया कि विद्यालय में 2021 से मानक क्लब की स्थापना की गई है एवं इसके तहत समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में पूर्व में स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया था तथा आज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न मानकों की जानकारी दी जा रही है। क्विज प्रतियोगिता हेतु कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया एवं हर टीम में 4 सदस्य थे। क्विज प्रतियोगिता 4 राउंड्स में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हिमांशु भट्ट की अलकनंदा टीम प्रथम, करन की रामगंगा टीम द्वितीय तथा शिवानी पांडे की कोसी टीम तृतीय स्थान पर रही। सुहानी बिष्ट की भागीरथी टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रथम टीम को ₹1000, द्वितीय टीम को ₹750, तृतीय टीम को ₹500 एवं चतुर्थ टीम को सांत्वना पुरस्कार के रुप में ढाई सौ रुपए नगद प्रदान किए गए।
क्विज प्रतियोगिता का संचालन स्टैण्डर्ड क्लब के को-मेंटर भगवत सिंह बगड़वाल ने किया। क्विज प्रतियोगिता के साथ ही चार्ट प्रतियोगिता भी संपादित की गई।
चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी पांडे की कोसी टीम प्रथम रही। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक समिति की अध्यक्षा गंगा मेहरा, संजय पांडे, टी डी भट्ट, डॉ0 निर्मल कुमार पंत, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा एवं कविता जोशी, डोलू धौनी आदि उपस्थित थे।